Stay Updated with the Latest on Castle

हिन्दी
Download

YRKKH: अपनी मां की शादी में धमाल मचाएगी मायरा, टीवी की दुनिया में रचेगी इतिहास

YRKKH BTS Photos: टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में इन दिनों इमोशन, ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर कहानी देखने को मिल रही है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी जहां दर्शकों का दिल जीत रही है, वहीं शो के आने वाले एपिसोड्स में होने वाला है बड़ा धमाका.

अपनी मां की शादी में धमाल मचाएगी मायरा
1 /8

अपनी मां की शादी में धमाल मचाएगी मायरा

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai BTS Photos: टीवी के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (YRKKH) में इन दिनों इमोशन, ड्रामा और ट्विस्ट से भरपूर कहानी देखने को मिल रही है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित की जोड़ी जहां दर्शकों का दिल जीत रही है, वहीं शो के आने वाले एपिसोड्स में होने वाला है बड़ा धमाका.

अभिरा की शादी में दिखेगी मायरा की स्पेशल एंट्री
2 /8

अभिरा की शादी में दिखेगी मायरा की स्पेशल एंट्री

हाल ही में सीरियल के सेट से कुछ बीटीएस फोटोज (BTS Photos) सामने आई हैं, जिसमें अभिरा दुल्हन बनी नजर आ रही हैं. खास बात ये है, कि उनकी बेटी मायरा (पुकी) भी इस शादी में शामिल होने आएगी.

फोटो में दिखा मां-बेटी का जबरदस्त बॉन्ड
3 /8

फोटो में दिखा मां-बेटी का जबरदस्त बॉन्ड

एक फोटो में मायरा और अभिरा एक टेबल के नीचे छुपकर क्वालिटी टाइम बिताती दिख रही हैं. अभिरा अपनी बेटी को मिठाई भी खिलाती है, और उसे गले लगाकर बेहद खुश नजर आती है.

Advertisement
अरमान को लगता है तगड़ा झटका!
4 /8

अरमान को लगता है तगड़ा झटका!

इस इमोशनल मोमेंट में अरमान भी अचानक मायरा को देखकर चौंक जाता है, क्योंकि मायरा ही उसकी और अभिरा की बेटी है. ये सच अभी तक अभिरा को नहीं बताया गया है. अब जब मां-बेटी आमने-सामने होंगी, तो क्या ये सच्चाई सामने आएगी?

गीतांजली और कावेरी बनीं सच्चाई की दीवार
5 /8

गीतांजली और कावेरी बनीं सच्चाई की दीवार

अरमान ने अभी तक अभिरा को सच नहीं बताया क्योंकि गीतांजली और कावेरी ने उस पर दबाव बनाया था. अब जब सच्चाई सामने आने के करीब है, तो दर्शकों के लिए कहानी और भी दिलचस्प हो गई है.

डबल वेडिंग, डबल ड्रामा
6 /8

डबल वेडिंग, डबल ड्रामा

अभी के एपिसोड में दिखाया गया कि अंशुमान और अभिरा की शादी उसी दिन होनी है, जिस दिन कृष और तान्या की भी शादी है. वहीं विद्या इस सब में शामिल नहीं होती और भगवान से प्रार्थना करती है, कि अभिरा और अरमान फिर से एक हो जाएं.

Advertisement
मां-बेटी खूबसूरती में हैं एक
7 /8

मां-बेटी खूबसूरती में हैं एक

बहरबाल, इस दौरान शादी के जोड़े में अभिरा बेहद खूबसूरत नजर आ रही है, लाल जोड़े में उसकी सुंदरता देखते ही बन रही हैं, वहीं उशकी बेटी मायरा की मासूमियत ने तो लोगों का दिल जीत लिया है.

फैंस के लिए आने वाला है दिलचस्प मोड
8 /8

फैंस के लिए आने वाला है दिलचस्प मोड

अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या मायरा की मौजूदगी अभिरा और अरमान को फिर से एक कर पाएगी? या कोई नया मोड़ इस रिश्ते को और उलझा देगा? आने वाले एपिसोड्स में होगी असली जज्बातों की जंग.