Stay Updated with the Latest on Castle

हिन्दी
Download

शादी से पहले शारीरिक संबंधों पर जब रेखा ने कही थी ऐसी बात, सुहागरात पर दिया था चौंकाने वाला बयान

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. अपने जमाने में जहां बाकी अभिनेत्रियां निजी जिंदगी पर चुप्पी साधे रहती थीं, वहीं रेखा ने कई बार बोल्ड और खुलकर राय रखने वाले इंटरव्यू दिए हैं.

सुहागरात पर रेखा का बयान
1 /8

सुहागरात पर रेखा का बयान

बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस रेखा (Rekha) हमेशा अपनी एक्टिंग के साथ-साथ बेबाक अंदाज के लिए भी जानी जाती हैं. अपने जमाने में जहां बाकी अभिनेत्रियां निजी जिंदगी पर चुप्पी साधे रहती थीं, वहीं रेखा ने कई बार बोल्ड और खुलकर राय रखने वाले इंटरव्यू दिए हैं, ऐसा ही एक बयान उन्होंने शादी और शारीरिक संबंधों को लेकर दिया था, जिसने जमकर सुर्खियां बटोरी थीं.

रेखा ने सुहागरात की 'परंपरा' को बताया बकवास
2 /8

रेखा ने सुहागरात की 'परंपरा' को बताया बकवास

यासिर उस्मान की किताब 'Rekha: The Untold Story' में रेखा के कई पुराने इंटरव्यूज और उनके बोल्ड विचारों का जिक्र किया गया है. किताब के मुताबिक, रेखा ने कहा था कि जो लोग ये कहते हैं, कि एक महिला को केवल सुहागरात पर ही संबंध बनाने चाहिए, वो बकवास बात करते हैं.'

'शारीरिक संबंध बनाना...'
3 /8

'शारीरिक संबंध बनाना...'

रेखा के मुताबिक, अगर किसी रिश्ते में प्यार है, तो उसमें शारीरिक संबंध बनाना स्वाभाविक है, इसके लिए शादी का ठप्पा जरूरी नहीं है. उनका कहना था, कि यह एक नेचुरल चीज है, जो किसी से प्यार होने पर होता ही है.

Advertisement
'प्रेग्नेंट नहीं हुई, ये सिर्फ संयोग था'
4 /8

'प्रेग्नेंट नहीं हुई, ये सिर्फ संयोग था'

किताब में एक और चौंकाने वाला बयान सामने आता है, जिसमें रेखा ने कहा था, कि यह सिर्फ संयोग है, कि वो कभी प्रेग्नेंट नहीं हुई. उनका यह मानना था, कि एक लड़की को अपनी इच्छाओं को लेकर शर्म नहीं करनी चाहिए, स्पेशली तब जब वह किसी रिश्ते में हो.

'शादी की पहली रात को ही समझ गईं...'
5 /8

'शादी की पहली रात को ही समझ गईं...'

रेखा ने बिजनेसमैन मुकेश अग्रवाल से शादी की थी, लेकिन यह रिश्ता सिर्फ 6 महीने चला. यासिर उस्मान की किताब में दावा किया गया है, कि रेखा को शादी की पहली रात को ही इस रिश्ते के टूटने का एहसास हो गया था.

'अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो...'
6 /8

'अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो...'

वहीं किताब में यह भी दावा किया गया है, कि मुकेश अग्रवाल रेखा के करियर को लेकर इनसिक्योर थे, और चाहते थे, कि वह फिल्में छोड़ दें. जबकि रेखा साफ कहती थीं, 'अगर मैं प्रेग्नेंट हो गई तो जरूर काम से दूरी बना लूंगी, लेकिन अभी नहीं!'

Advertisement
रेखा के साथ जुड़ा रहा कई नामों का रिश्ता
7 /8

रेखा के साथ जुड़ा रहा कई नामों का रिश्ता

रेखा का नाम अमिताभ बच्चन के साथ उनकी लव स्टोरी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चित रहा, लेकिन उनके अफेयर्स की लिस्ट यहीं नहीं रुकी. उनका नाम जितेंद्र, विनोद मेहरा और अन्य कई एक्टर्स से भी जुड़ चुका है. बावजूद इसके रेखा ने हमेशा अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जी और समाज की रुढ़िवादी सोच को चुनौती दी.

रेखा देती हैं यंग एक्ट्रेसेस को मात
8 /8

रेखा देती हैं यंग एक्ट्रेसेस को मात

रेखा आज भी इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान रखती हैं. भले ही वह फिल्मों से दूर हैं, लेकिन उनकी बातें, अंदाज और विचार आज भी लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं, वे अकसर इवेंट्स में स्पॉट होती है, और कई यंग एक्ट्रेसेस को अपनी खूबसूरती से मात देती हैं.