Stay Updated with the Latest on Castle

हिन्दी
Download

Anupama 7 Maha Twists: डांसर बनने के लिए अपने होने वाले बच्चे की बलि चढ़ाएगी राही, वसुंधरा को सिखाएगी सबक

Anupama 7 Maha Twists: टीवी सीरियल अनुपमा में के आने वाले एपिसोड में राही प्रेम को उसके किए की सजा देने वाली है. राही प्रेम से छिपा ले जाएगी कि वो जल्द ही मां बने वाली है. ऐसा करके राही अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मारने वाली है.

सीरियल अनुपमा में राही खेलेगी खेल
1 /8
Image credit: Instagram

सीरियल अनुपमा में राही खेलेगी खेल

सीरियल अनुपमा में जल्द ही कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. सीरियल अनुपमा की रेटिंग को बढ़ाने के लिए मेकर्स सारी हदें पार करने के लिए राजी हैं. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, वसुंधरा एकेडमी की आड़ में राही का जीना हराम कर देती है. ऐसे में प्रेम राही को सपोर्ट करता है, इसी बीच राही को पता चल जाता है कि प्रेम की मुलाकात अनुपमा से हो चुकी है, ये बात जानकर राही भड़क जाती है. माही प्रेम और राही की इस लड़ाई का फायदा उठाने वाली है. इसी बीच राही को एक गुडन्यूज के बारे में पता चलेगा. ऐसे में सीरियल अनुपमा की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

प्रेम से लड़ाई करेगी राही
2 /8
Image credit: Instagram

प्रेम से लड़ाई करेगी राही

सीरियल अनुपमा की कहानी में आप देखेंगे, अनुपमा की वजह से राही प्रेम से बात करना बंद कर देगी, वहीं प्रेम राही को मनाने की कोशिश करेगा. अनुपमा की वजह से प्रेम और राही के बीच खटपट होनी शुरू हो जाएगी. इसी बीच राही की तबियत खराब होने लग जाएगी.

राही के सामने आएगा बड़ा सच
3 /8
Image credit: Instagram

राही के सामने आएगा बड़ा सच

जल्द ही राही को पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है. ये खबर जानकर राही खुशी के मारे झूमने लग जाएगी. इसी बीच राही को याद आएगा कि उसे तो डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी करनी है. अपने करियर को बचाने के लिए राही एक बड़ा फैसला लेने वाली है.

Advertisement
प्रेम से प्रेग्नेंसी का सच छिपाएगी राही
4 /8
Image credit: Instagram

प्रेम से प्रेग्नेंसी का सच छिपाएगी राही

राही परिवार के लोगों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को छिपाने वाली है. राही किसी को पता नहीं चलने देगी कि उसकी कोख में कोठारी खानदान का चिराग है, बच्चा पेट में होने के बाद भी राही डांस प्रैक्टिस करने वाली है. ऐसा करने से राही की तबियत खराब हो जाएगी.

डांस कॉम्पिटिशन जीतने के लिए हर हद पार करेगी राही
5 /8
Image credit: Instagram

डांस कॉम्पिटिशन जीतने के लिए हर हद पार करेगी राही

हालत खराब होने के बाद भी राही हार नहीं मानेगी. राही बिना कुछ सोचे समझे अपने बारे में सोचेगी. माही इस बात का फायदा उठाने वाली है. जल्द ही माही को पता चलेगा कि राही परिवार से क्या छिपा रही है. माही राही का सच परिवार को बता डालेगी.

अनुपमा बनाएगी अपनी टीम
6 /8
Image credit: Instagram

अनुपमा बनाएगी अपनी टीम

माही की वजह से राही एक बार फिर से वसुंधरा के गुस्से का शिकार हो जाएगी. दूसरी तरफ अनुपमा अपनी टीम बनाने में कामयाब हो जाएगी. पंडित मनोहर के साथ मिलकर अनुपमा अपनी टीम के साथ डांस करना शुरू कर देगी.

Advertisement
ताई बनाएगी सबके बेवकूफ
7 /8
Image credit: Instagram

ताई बनाएगी सबके बेवकूफ

टीम बनाने से पहले अनुपना अपने गैंग के साथ मिलकर एक गेम खेलेगी. सविता दिखाएगी कि उस पर माता आ गई है. माता बनकर सविता पूरे मोहल्ले के लोगों की अक्ल ठिकाने लगा डालेगी. जिसके बाद अनुपमा अपनी टोली के साथ स्टेज पर खूब पसीना बहाएगी.

अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी होगी वायरल
8 /8
Image credit: Instagram

अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी होगी वायरल

कॉम्पिटिशन के दौरान अनुपमा की टीम उसकी और अनुज की लव स्टोरो कि दिखाने वाली है. अनुज और अपना अतीत देखकर अनुपमा की आंख में आंसू आने वाले हैं. इस दौरान अनुपमा की मुलाकात राही से भी होने वाली है. राही और अनुपमा के एक छत के नीचे आते ही कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा.