सीरियल अनुपमा में राही खेलेगी खेल
सीरियल अनुपमा में जल्द ही कुछ ऐसा होने वाला है जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा. सीरियल अनुपमा की रेटिंग को बढ़ाने के लिए मेकर्स सारी हदें पार करने के लिए राजी हैं. सीरियल अनुपमा में अब तक आपने देखा, वसुंधरा एकेडमी की आड़ में राही का जीना हराम कर देती है. ऐसे में प्रेम राही को सपोर्ट करता है, इसी बीच राही को पता चल जाता है कि प्रेम की मुलाकात अनुपमा से हो चुकी है, ये बात जानकर राही भड़क जाती है. माही प्रेम और राही की इस लड़ाई का फायदा उठाने वाली है. इसी बीच राही को एक गुडन्यूज के बारे में पता चलेगा. ऐसे में सीरियल अनुपमा की कहानी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.
प्रेम से लड़ाई करेगी राही
सीरियल अनुपमा की कहानी में आप देखेंगे, अनुपमा की वजह से राही प्रेम से बात करना बंद कर देगी, वहीं प्रेम राही को मनाने की कोशिश करेगा. अनुपमा की वजह से प्रेम और राही के बीच खटपट होनी शुरू हो जाएगी. इसी बीच राही की तबियत खराब होने लग जाएगी.
राही के सामने आएगा बड़ा सच
जल्द ही राही को पता चलेगा कि वो मां बनने वाली है. ये खबर जानकर राही खुशी के मारे झूमने लग जाएगी. इसी बीच राही को याद आएगा कि उसे तो डांस कॉम्पिटिशन की तैयारी करनी है. अपने करियर को बचाने के लिए राही एक बड़ा फैसला लेने वाली है.
प्रेम से प्रेग्नेंसी का सच छिपाएगी राही
राही परिवार के लोगों से अपनी प्रेग्नेंसी की खबर को छिपाने वाली है. राही किसी को पता नहीं चलने देगी कि उसकी कोख में कोठारी खानदान का चिराग है, बच्चा पेट में होने के बाद भी राही डांस प्रैक्टिस करने वाली है. ऐसा करने से राही की तबियत खराब हो जाएगी.
डांस कॉम्पिटिशन जीतने के लिए हर हद पार करेगी राही
हालत खराब होने के बाद भी राही हार नहीं मानेगी. राही बिना कुछ सोचे समझे अपने बारे में सोचेगी. माही इस बात का फायदा उठाने वाली है. जल्द ही माही को पता चलेगा कि राही परिवार से क्या छिपा रही है. माही राही का सच परिवार को बता डालेगी.
अनुपमा बनाएगी अपनी टीम
माही की वजह से राही एक बार फिर से वसुंधरा के गुस्से का शिकार हो जाएगी. दूसरी तरफ अनुपमा अपनी टीम बनाने में कामयाब हो जाएगी. पंडित मनोहर के साथ मिलकर अनुपमा अपनी टीम के साथ डांस करना शुरू कर देगी.
ताई बनाएगी सबके बेवकूफ
टीम बनाने से पहले अनुपना अपने गैंग के साथ मिलकर एक गेम खेलेगी. सविता दिखाएगी कि उस पर माता आ गई है. माता बनकर सविता पूरे मोहल्ले के लोगों की अक्ल ठिकाने लगा डालेगी. जिसके बाद अनुपमा अपनी टोली के साथ स्टेज पर खूब पसीना बहाएगी.
अनुपमा और अनुज की लव स्टोरी होगी वायरल
कॉम्पिटिशन के दौरान अनुपमा की टीम उसकी और अनुज की लव स्टोरो कि दिखाने वाली है. अनुज और अपना अतीत देखकर अनुपमा की आंख में आंसू आने वाले हैं. इस दौरान अनुपमा की मुलाकात राही से भी होने वाली है. राही और अनुपमा के एक छत के नीचे आते ही कहानी में बड़ा ट्विस्ट आएगा.