बॉलीवुड की ये एक्ट्रेस भले ही मुस्लिम परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन उनकी आध्यात्मिक आस्था हर किसी को चौंका रही है. हाल ही में उन्होंने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि उन्हें हनुमान चालीसा सुनने से मानसिक शांति मिलती है, और वे साल में दो बार नौ दिन का व्रत भी रखती हैं. हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं, वो कोई और नहीं बल्कि नरगिस फाखरी हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था, 'मैं खुद को धार्मिक नहीं मानती, लेकिन मैं आध्यात्मिक हूं. उन्होंने इस बात काभी खुलासा किया था, कि वो हर धर्म के बारे में जानना चाहती हैं.' इस दौरान उन्होंने बताया था, कि उनके घर में गायत्री मंत्र की गूंज रहती है.
'हनुमान चालीसा सुनने से कम होती है चिंता'
नरगिस फाखरी ने फिल्मफेयर को दिए इंटरव्यू में बताया कि उन्हें हनुमान चालीसा और गायत्री मंत्र सुनना बेहद पसंद है, 'जब मैं परेशान होती हूं, तो हनुमान चालीसा सुन लेती हूं. लोग मुझसे पूछते हैं, कि मैं क्या म्यूजिक सुनती हूं, तो उन्हें बताने में हिचक होती है, कि मैं मंत्र सुनती हूं, लेकिन यही मुझे सुकून देते हैं.
कठिन व्रत भी करती हैं फॉलो
नरगिस फाखरी ने एक और इंटरव्यू में बताया था, कि वह हर साल दो बार नौ-नौ दिन का सिर्फ पानी पीकर व्रत रखती हैं. उन्होंने कहा, 'ये व्रत कठिन होता है, लेकिन मैं इसे दिल से करती हूं, क्योंकि इससे एक अंदरूनी शक्ति मिलती है.'
पाकिस्तानी पिता, अमेरिकन परवरिश
नरगिस फाखरी का जन्म न्यूयॉर्क के क्वीन्स में हुआ था. उनके पिता मोहम्मद फाखरी पाकिस्तानी थे, और मां क्रिश्चियन... उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 'रॉकस्टार' फिल्म से की थी, और 'हाउसफुल 5' तक कई बड़ी फिल्मों में काम किया है. नरगिस फाखरी उन गिनी-चुनी मुस्लिम एक्ट्रेसेज में से हैं, जो खुले तौर पर हिंदू मंत्रों, पूजा-पाठ और व्रत की बात करती हैं. इससे पहले सारा अली खान और नुसरत भरुचा भी अपनी आस्था को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं.