Stay Updated with the Latest on Castle

हिन्दी
Download

Kareena Kapoor ने ग्लोबल ब्रांड को यूं दिखाया आईना, लंदन में पहनी कोल्हापुरी चप्पल, फिर कही ऐसी बात कि मच गया बवाल!

Kareena Kapoor Post: इन दिनों लंदन में वेकेशन एन्जॉय कर रही एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने बिना कुछ बोले ही ग्लोबल फैशन ब्रांड को आईना दिखा दिया है. आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने ऐसा क्या किया?

Kareena Kapoor Left International Luxury Brand: बॉलीवुड ग्लैमरस क्वीन करीना कपूर खान (Kareena Kapoor) न सिर्फ अपनी खूबसूरती बल्कि अपने बेबाक बयानों को लेकर भी कई बार सुर्खियों में आ जाती हैं. ऐसा ही कुछ एक बार फिर से देखने को मिल रहा है. हालांकि, इस बार एक्ट्रेस (Kareena Kapoor On International Luxury Brand) के निशाने पर कोई सेलिब्रिटी या कोई मुद्दा नहीं बल्कि ग्लोबल फैशन ब्रांड आया है. जिसे करीना कपूर (Kareena Kapoor Viral Post) ने बिना कुछ बोले ही आईना दिखा दिया है. आइए जानते हैं पूरा मामला क्या है?

वेकेशन पर निकलीं करीना ने ग्लोबल फैशन ब्रांड को दिखाया आईना

करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) इन दिनों लंदन में वेकेशन एंजॉय कर रही हैं. इसी बीच एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें वह बीच पर बैठी नजर आ रही हैं, लेकिन इस दौरान जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वो कुछ और नहीं बल्कि एक्ट्रेस के पैरों में चमचमाती देसी कोल्हापुरी चप्पलें हैं. इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने जो कैप्शन लिखा है, उससे साफ पता चलता है कि करीना ने ग्लोबल फैशन ब्रांड्स को तंज कसा है.

'सॉरी नॉट प्रादा… मेरी...'

देसी कोल्हापुरी सिल्वर चप्पलों (Kolhapuri Slippers) के साथ तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने हंसी, पंचिंग और दिल वाले इमोजी के साथ लिखा, 'सॉरी नॉट प्रादा… मेरी ओजी कोल्हापुरी.' इससे साफ जाहिर है कि करीना कपूर ने ग्लोबल फैशन ब्रांड्स पर निशाना साधा है. वहीं अब एक्ट्रेस का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला?

दरअसल, हाल ही में एक इटालियन लग्जरी फैशन हाउस ने अपने स्प्रिंग समर 2025 मेन्स कलेक्शन में एक चप्पल पेश की थी, जो हूबहु भारतीय कोल्हापुरी जैसी दिखती है. बस फिर क्या था इसके बाद सोशल मीडिया पर इस पर बहस शुरू हो गई कि इंटरनेशनल ब्रांड भारतीय कारीगरी को बिना क्रेडिट दिए इस्तेमाल कर रहा है. लोगों ने इसे 'कल्चरल अप्रोप्रिएशन' करार दिया और ट्रेडिशनल शिल्पियों के सम्मान की बात उठाई. हालांकि, करीना कपूर खान ने बिना कुछ ज्यादा बोले ही अपनी सिर्फ इंस्टा स्टोरी से ही ग्लोबल फैशन ब्रांड को आईना दिखा दिया है.